आदर्श हिमाचल ब्यूरों
मंडी| पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) मंडी द्वारा मोमबत्ती निर्माण पर आयोजित 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सनयार्ड स्थित संस्थान में समापन हो गया। यह प्रशिक्षण 11 अगस्त से चल रहा था, जिसमें कुल 28 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इस समापन समारोह में आरसेटी की संकाय स्वाति शर्मा, असेसर विष्णु देव मिश्रा एवं तेज सिंह ठाकुर ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण पूर्णता प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि आरसेटी का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाना है। इस प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों के व्यक्तित्व विकास और कौशल उन्नयन पर विशेष ध्यान दिया गया। निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों को स्वरोजगार शुरू करने में संस्थान हर संभव सहायता करता है तथा जरूरत पड़ने पर बैंकों से ऋण सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है।