राजमाता शांति देवी आदर्श विद्यालय निरमंड में चलाया गया भांग उखाड़ो अभियान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी/कुल्लू। राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड में बुधवार को भांग उखाड़ अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य योगराज ठाकुर ने किया ।भांग उखाड़ो अभियान की शुरुआत स्कूल परिसर से भांग के पौधे उखाड़ कर की गई। यह कार्यक्रम  विद्यालय के समस्त स्टाफ व विद्यालय की एनएसएस,एनसीसी और इक्को क्लब के सयुक्त तत्वाधान में मिलकर चलाया गया ।

Ads

 इस मौके पर प्रधानाचार्य योगराज ठाकुर ने कहा कि हमारे जन जागरण के इस तरह के अभियान तभी सफल हो सकते हैं, अगर हम इस तरह के अभियान की शुरुआत अपने घर से करें । इस अभियान के तहत समस्त विद्यालय के स्टाफ ने मास्क लगाकर और समुचित दूरी का ध्यान रखकर भांग उखाड़ अभियान को अंजाम दिया। विद्यालय के स्टाफ द्वारा किया गया इस कार्य की क्षेत्र के लोगों ने प्रशंसा की ।