आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शर्मसार करने वाली दो घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना शिमला के ठियोग की हैं जहां जीजा से अपनी 15 साल की नाबालिग साली को अपनी हवस का शिकार बना दिया। दूसरा मामला रामपुर का हैं जहां एक व्यक्ति ने 16 वर्षीय नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया हैं। दोनों ही मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी मोहित चावला ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक ठियोग में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहन के घर आई थी। घटना वाले दिन उसकी बहन किसी काम से ठियोग बाजार की तरफ गई थी। पीड़िता घर पर अकेली थी और आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आपबीती परिजनों की सुनाई, उसके बाद थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाईए आरोपी की उम्र 33 वर्ष बताई जा रही है
वहीं दूसरे मामले में रामपुर थाना क्षेत्र के तहत सोमवार सुबह एक 16 वर्षीय लड़की सुबह करीब 7 बजे घर से निकली थी। घर से थोड़ी दूर एक सुनसान स्थान पर एक युवक मिला और उसने युवती के साथ जबरदस्ती की और दुष्कर्म को अंजाम दिया। एसपी ने बताया ने रामपुर थाने के एसएचओ मामले की छानबीन कर रहे हैं।