शिमला: प्रदेश में हुई सोमवार को भारी बारिश के कारण चंबा जिले में एक कार भूस्खलन की चपेट में आ गई, जिसके बाद कार सीधा रावी नदी में समाहित हो गई. कार में एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया.
कार के नदी में जा गिरने की वजह से लोगों के जीवित होने की आशंका कम है, क्योंकि बारिश होने की वजह से नदी उफान पर है. घंटो रेस्क्यू मिशन चलने के बाद नदी से एक महिला का शव बरामद हो पाया है बाकी अन्य 2 की तलाश जारी है.
यह भी पढ़े:मौसम विभाग शिमला ने किया 5 जिलों में रेड अलर्ट जारी
अन्य मामला चंबा-तीसा मार्ग का है जहां कोटी के पास आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे में कार चालक की मौके पर मौत हो गई है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मौसम विभाग ने 19 जुलाई यानी कि आज रेड अलर्ट जारी किया है. 20 और 22 जुलाई को हल्की बारिश के पूर्वानुमान के अनुसार येलो अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने लोगों और पर्यटकों को नदी-नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की हिदायत दी है.
अपडेट:
चंबा पुलिस ने बरामद किए 2 अन्य शव मरने वालों की संख्या 3 हुई, एक ही परिवार के थे तीनों लोग.
मरने वालों की पहचान पुलिस अनुसार 57 साल कल्यानो पुत्र फरंगु, निवासी गांव चुकरासा, सब तहसील धरवाला ज़िला चंबा, 55 वर्षीय सुभद्रा देवी पत्नी कल्यानो और 28 वर्षीय तेज नाथ पुत्र कल्यानो हुई है.