हादसा: ननखड़ी-पांडाधार सड़क पर कार अनियंत्रित, तीन लोगों की मौत

18 पंचायतों सहित रामपुर और शिमला से सड़क संपर्क कट, लोग परेशान  

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। भूस्खलन से क्षतिग्रस्त ननखड़ी-पांडाधार सड़क पर शरण ढांग में सोमवार रात एक कार अनियंत्रित होकर भद्राश खड्ड में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खड्ड से निकाला। बताया जा रहा है कि पांडाधार में शिव मंदिर के पास पूरी सड़क ढह गई है। भूस्खलन के बाद सोमवार रात को यहां कार अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गई।

 

यह भी पढ़े:-रोजगार: प्रारम्भिक शिक्षा विभाग किन्नौर में भरे जाएंगे शास्त्री के 06 पद, ऐसे करें आवेदन

 

भूस्खलन के चलते ननखड़ी तहसील की 18 पंचायतों का रामपुर और शिमला दोनों से सड़क संपर्क कट गया है। भारी बारिश के कारण शरण ढांग के समीप सड़क का करीब 50 मीटर हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया है। यातायात ठप होने से हजारों लोगों को  परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।