आदर्श हिमाचल ब्यूरों
संजौली| राजकीय महाविद्यालय संजौली https://aadarshhimachal.com/career-guidance-…college-sanjauli/स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के करियर परामर्श, मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा “स्नातक के बाद करियर के अवसर एवं व्यक्तिगत विकास” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. भारती भागरा रहीं, जिन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का संदेश देते हुए उन्हें निरंतर प्रगति हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हुए आत्मविकास पर भी ध्यान देना चाहिए।
इस कार्यशाला का संचालन प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. मीनाक्षी शर्मा के नेतृत्व में हुआ, उन्होंने कार्यक्रम की सफलता हेतु प्राचार्य महोदया के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में बद्दी विश्वविद्यालय के प्रख्यात प्रोफेसर अरुणकांत पैनोली को बतौर विशेषज्ञ वक्ता आमंत्रित किया गया। उन्होंने छात्रों को करियर निर्माण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि सफलता के लिए स्पष्ट लक्ष्य, आत्म-प्रेरणा, आत्म-विश्वास तथा निरंतर अभ्यास आवश्यक हैं, उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों से न घबराते हुए परिस्थितियों को बदलने का प्रयास करने की प्रेरणा दी। इस कार्यशाला में लगभग 250 छात्रों ने सहभागिता दर्ज की और वक्ता के अनुभवों से लाभान्वित हुए, कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. चंदर वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. गिरीश कपूर, डॉ. राजिंदर सिंह, डॉ. सुशील शर्मा, डॉ. सरोज नेगी सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को करियर संबंधी उचित मार्गदर्शन प्रदान कर उनके समग्र विकास में सहायक बनना था, जिसे सफलतापूर्वक प्राप्त किया गया।