आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में आज नौ और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। मृतकों में जिला कांगड़ा के चार, शिमला के दो और जिला सोलन, चंबा, मंडी में एक-एक ने दम तोड़ा है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा अब 4042 पहुंच गया है। सोमवार को 8408 सैंपल लिए गए, जिनमें से 762 लोग पॉजिटिव आए हैं। 1372 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में अब 4812 कोरोना सक्रिय मामले हैं।