आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। सरकारी धन के गबन के आरोप पर उप डाकपाल के विरुद्ध दर्ज मामले में तलाशी के दौरान 2 लाख रु. नकद बरामद किए गए। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक आरोपी उप डाकपाल के कुल्लू स्थित परिसरों पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान, 2 लाख रु. (लगभग) का नकद एवं कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद किए।सीबीआई ने उप डाकघर, सुल्तानपुर एसओ, जिला, कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) में कार्यरत एक उप डाकपाल के विरुद्ध वर्तमान मामला दर्ज किया, जिसमें आरोपी पर सरकारी धन के गबन का आरोप है। यह भी आरोप है कि अगस्त 2023 से जनवरी 2024 की अवधि के दौरान आरोपी ने 36,30,125/- रु. (लगभग) की राशि का गबन किया गया। आगे, आरोपी ने कथित तौर पर झूठी/फर्जी दैनिक लेनदेन रिपोर्ट तैयार की।