ठाणा में अवैध खनन पर मामला दर्ज, प्रदेश सरकार की मलकीयती भूमि पर अवैध खनन, सरकारी संपत्ति को भी नुकसान 

0
5
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आदर्श हिमाचल सोलन (बद्दी):

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत जिला पुलिस बद्दी व खनन विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया है। ठाणा पटवारखाना के प्रभारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में मदन लाल पुत्र खेम राज निवासी गांव व डाकघर सरांज, तहसील अर्की, जिला सोलन ने बताया कि वह पटवारखाना ठाणा का प्रभारी है। मदन लाल ने बताया कि खसरा नंबर-2204/1784 रकवा 57-16 बीघा गैर मुमकिन खड्ड जो कि प्रदेश सरकार की मलकीयती भूमि है पर अज्ञात लोगों द्वारा अवैध खनन किया गया है। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सरकारी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया है। जिसकी शिकायत मदन लाल ने जिला पुलिस बद्दी और खनन विभाग को की। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम व खनन विभाग के अधिकारियों ने माईनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

 

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पटवारखान प्रभारी ठाणा की शिकायत पर पुलिस टीम व खनन विभाग के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सरकारी भूमि पर अवैध खनन का मामला सामने आया। जिस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ माईनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।