सावधान: COVID के साथ प्रदेश में डेंगू का प्रकोप, सामने आए 257 मामले

0
4

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में अभी भी कोविड-19 ने अपने पैर पसारे हुए हैं इसी बीच राज्य में डेंगू ने भी अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है.

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को जनवरी 2021 से अब तक राज्य में डेंगू के 257 मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए राहत की बात है कि इस साल अभी तक राज्य में डेंगू से कोई मौत दर्ज नहीं हुई है और उन्होंने लोगों को इससे सावधान रहने की सलाह दी है.

उन्होंने कहा कि जनवरी-2021 से 14 अक्टूबर, 2021 तक राज्य में लगभग 2,344 डेंगू परीक्षण किए गए, जिनमें 257 लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए. इसी अवधि में जिला बिलासपुर में एक, चंबा में तीन, हमीरपुर में पांच, कांगड़ा में 25, मंडी में तीन, सिरमौर में एक, सोलन में 194, ऊना में 21 और मेडिकल कॉलेज टांडा में चार डेंगू के पॉजिटिव पाए गए.

प्रवक्ता ने बताया कि अचानक तेज बुखार आना, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, थकान, उल्टी और लाल चकत्ते (चकत्ते) डेंगू बुखार के लक्षण हैं.

उन्होंने कहा कि डेंगू मच्छर के काटने से फैलता है और डेंगू के ज्यादातर मामले शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में पाए जाते हैं. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने घरों के आसपास साफ-सफाई बनाए रखें और पानी को जमा न होने दें ताकि घरों के आसपास मच्छर न पनपें.