आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला में बुधवार को सीबीआई ने सीपीडब्ल्यूडी के दफ्तर के साथ एडवांस स्टडी में दबिश दी है। बुधवार दोपहर शिमला के इंडियन इंस्टीट्यूट आफ एडवांस स्टडी में बनाए गए टेनिस कोर्ट में गड़बड़झाले की बात निकल कर सामने आ रही है। इसी गड़बड़ी की आशंका के बीच सीबीआई ने सीपीडब्ल्यूडी के दफ्तर के साथ एडवांस स्टडी में रेड की है। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की दो अलग-अलग टीमों ने मौके पर पंहुचकर रिकॉर्ड खंगाले।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस स्टडी की इमारत में सीपीडब्लूडी की ओर से टेनिस कोर्ट का निर्माण कराया गया। इस टेनिस कोर्ट के लिए सरकार की ओर से करीब 50 लाख रुपए की राशि जारी हुई, लेकिन मौके पर सिर्फ 10 लाख से 12 लाख रुपए ही इस्तेमाल हुए हैं। इसी गड़बड़झाले की आशंका के बीच सीबीआई ने यह दबिश दी। यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो सीबीआई जल्द ही इस मामले में एफआईआर दर्ज करेगी। माना जा रहा है कि गड़बड़झाले में शामिल कई अधिकारी इसके रडार पर हैं और जल्द ही नपे जा सकते हैं। हालांकि अब तक इस मामले में सीबीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक की टीम निजी गाड़ियों मे गुप चुप तरीके से शिमला पहुंची।. जिसके बाद CBI की टीम सबसे पहले IIAS पहुंची जहाँ CBI टीम ने सबसे पहले टेनिस कोर्ट से जुड़े दस्तावेजो को चेक किया और बताया जा रहा है कि CBI की टीम उस टेनिस कोर्ट को देखने भी पहुंची जिसके निमार्ण में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं। एडवांस स्टडी मे टेनिस कोर्ट से जुड़े दस्ताबेज खंगालने के बाद cbi की टीम CPWD के कैनेडी चौक स्थित कार्यालय पहुंची जहाँ लगातार बीते कई घंटो से पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि मामले की जाँच करने पहुंची टीम का नेतृत्व DSP स्तर के अधिकारी कर रहे है और टीम टेनिस कोर्ट के निर्माण से जुड़े हर दस्तावेज को खंगाल रही है।