आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, (कोटशेरा), चौड़ा मैदान, शिमला में विश्व एड्स दिवस उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। इस वर्ष की थीम थी – “विघटन पर विजय, एड्स प्रतिक्रिया का रूपांतरण”।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “एचआईवी/एड्स के खिलाफ लड़ाई केवल चिकित्सा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक जिम्मेदारी भी है। हमें जागरूकता फैलाकर समाज को सशक्त बनाना होगा।
इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. पी.डी. कौशल भी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को और मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन रेड रिबन क्लब की संयोजक डा. नीना गौतम के मार्गदर्शन में हुआ। महाविद्यालय से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज़ तक छात्रों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली में लगभग 135 छात्रों ने भाग लिया।











