केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला करेगा 77वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

0
10

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, शिमला में 27 अगस्त 2025 को अपना 77वां स्थापना दिवस समारोह मनाने जा रहा है। यह कार्यक्रम संस्थान के ऑडिटोरियम में प्रातः 10:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), नई दिल्ली के उप-महानिदेशक (बागवानी) डॉ. संजय कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। शिमला नगर निगम के महापौर सुरिंदर चौहान एवं मशरूम अनुसंधान निदेशालय, सोलन के निदेशक डॉ. वी.पी. शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. ब्रजेश सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान की उपलब्धियों एवं अनुसंधान कार्यों पर प्रकाश डालेंगे। समारोह के दौरान प्रदेश के उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही संस्थान के वैज्ञानिक, तकनीकी, प्रशासनिक एवं सहायक वर्ग के कर्मियों को ‘बेस्ट वर्कर अवॉर्ड’ प्रदान किए जाएंगे। समारोह की जानकारी देते हुए समाज विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिए आलू पर किए गए नवीनतम शोध कार्यों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही संस्थान के कृषि अभियंताओं द्वारा विकसित आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।