ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर गर्ल्स में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर का आयोजन

0
11

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला । ओक हाउस स्कूल फॉर गर्ल्स ने छात्राओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए पहली बार सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन किया। यह शिविर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला में आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा 9 वर्ष से अधिक आयु की लगभग 120 छात्राओं का टीकाकरण किया गया।

 

यह अभियान दो माह पूर्व डॉ. आलोक द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यशाला का परिणाम है, जिसमें अभिभावकों, अध्यापकों और छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई थी।

 

इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या  स्मारकी समंतराय ने कहा “ऑकलैंड हाउस स्कूल में बच्चों का स्वास्थ्य हमारे लिए सर्वोपरि है। इस टीकाकरण शिविर का आयोजन रियायती दरों पर किया गया, क्योंकि हमारे लिए यह व्यवसाय नहीं बल्कि छात्राओं का जीवन सुरक्षित करना है। एक जिम्मेदार शैक्षणिक संस्थान होने के नाते हम अपने विद्यार्थियों के साथ-साथ समाज के स्वास्थ्य के प्रति भी समान रूप से प्रतिबद्ध हैं। एक स्वस्थ महिला पूरे परिवार की सेहत की जिम्मेदारी उठाती है।

उन्होंने आईजीएमसी स्टाफ के प्रति भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

स्कूल का यह प्रयास न केवल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता बल्कि समग्र विकास और स्वस्थ समाज निर्माण के प्रति उसकी गंभीरता को भी दर्शाता है।