आदर्श हिमाचल ब्यूरो
गगरेट। प्रदेश युवा कल्याण बोर्ड के पूर्व निदेशक देवीलाल ने कहा के गगरेट विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक चैतन्य शर्मा गगरेट में विकास की पहचान बने है। उन्होंने कहा कि विकास को आगे बढाना, कुशल नेतृत्व देना, गांव, गरीब को आगे बढाना विधायक चैतन्य शर्मा की पहचान बनी। उन्होंने कहा कि विधायक को अखबारों और सोशल मीडिया पर कोसने व आलोचना करने से कुछ नही होगा ।
विपक्ष के नेताओं को मालूम होना चाहिए कि विकास की बदौलत ही गगरेट की जनता ने उन्हें रिकार्ड मतों से विजयी बनाया था और आज एक वर्ष में उन्होंने दलगत नीति से ऊपर उठकर राजनीति की है, तवादलों से हटकर काम करते है, विकास में कभी राजनीति को आने नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा नेता जो विकास को समर्पित है ऐसे नेता पर हमें गर्व है। बीते दिनों जब हिमाचल के लोकप्रिय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु ऊना दौरे पर आए थे तो उन्होंने विधायक चैतन्य शर्मा द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों के 12 कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण अपने कर कमल से किया जिसमें घनारी तहसील कार्यालय, संघनेई ई बोर्डिंग स्कूल पीने के पानी की स्कीम सहित सिंचाई के नलकूप और सड़कों की शिलान्यास शामिल थे जो कि गगरेट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव के कार्य थे उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं के हो हल्ला करके चैतन्य शर्मा के कद को कम नहीं किया जा सकता। उनका कद गगरेट की जनता-जनार्दन के दिलों में है।
गगरेट की जनता चैतन्य शर्मा को विकास का मसीहा मानती है। उन्होंने कहा कि चैतन्य शर्मा के विधायक बनने की पहचान गगरेट विधानसभा क्षेत्र को विकास में पंख लगे है। जिससे गगरेट विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश में एक अपने अलग पहचान बनाकर विकास का एक हब बन चुका है। ऐसे में अखबारों और सोशल मीडिया में अंट शंट व्यानबाजी करने की बजाय उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से हमें सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब उनके द्वारा करवाएं जा रहे विकास कार्यों को लेकर एक किताब लिखी जा सकेगी ।