चंबा: प्रवेश द्वार तुन्नुहट्टी में प्रशासन ने बनाया पंजीकरण केंद्र, सुबह 6 से रात 10 बजे तक होगा मणिमहेश यात्रियों का पंजीकरण 

;चंबा के प्रवेश द्वार तुन्नुहट्टी में प्रशासन ने बनाया पंजीकरण केंद्र,
;चंबा के प्रवेश द्वार तुन्नुहट्टी में प्रशासन ने बनाया पंजीकरण केंद्र,

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

 

चुवाडी। मणिमहेश यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण शुरू हो गया। इसके लिए प्रशासन ने जगह- जगह पंजीकरण केंद्र स्थापित कर टीमें तैनात कर दी हैं। जिले के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी में भी मणिमहेश यात्रियों का पंजीकरण केन्द्र स्थापित किया गया है। प्रवेश द्वार पर स्थापित किए गए बैरियर पर मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का पूरा व्यौरा दर्ज किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा यहां 12 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। पंजीकरण के लिए यात्रियों को 20 रुपए का सुरक्षा शुल्क जमा करना पड़ेगा। प्रवेश द्वार पर तैनात कर्मचारी यात्रियों का ऑनलाइन पंजीकरण हर दिन सुबह 6 से रात 10 बजे तक करेंगे। तैनात कर्मचारियों ने बताया कि मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु अपना पंजीकरण ऑनलाइन निजी तौर पर भी कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें: शिमला शहरी विधायक हरीश जर्नाथा ने किया पुलिस लाइन कैथू रोड़ का मुआयना, अधिकारियों को दिए निर्देश 

 

पहली बार प्रशासन द्वारा प्रवेश द्वार पर स्थापित किए गए इस बैरियर से मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को पहले से ज्यादा राहत महसूस होगी। मणिमहेश यात्रियों की वास्तविक संख्या का पता लगाने के लिए प्रशासन ने इस बार पंजीकरण शुरू किया है। इसके लिए श्रद्धालुओं से 20 रुपए पंजीकरण शुल्क लिया जा रहा है। ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया पहले से शुरू हो चुकी है। श्रद्धालु प्रशासन की वैबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं, लेकिन अब ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल ने बताया कि आज से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है