चंबा में बच्चों से भरी गाड़ी हादसे का शिकार, अब 1 एक व्यक्ति की मौत 8 घायल

0
3

चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में वीरवार को एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया जिसमें अब तक एक व्यक्ति की मृत्यु तथा 8 लोगों के घायल होने की खबर है। खबर के मुताबिक हादसा तब पेश आया जब एक स्कूली बच्चों को छोड़ने जा रही बोलेरो गाड़ी सड़क से नीचे गिर गई और हादसे का शिकार हो गई जिसमें 1 की मौत और अभी तक 8 घायल हो गए।

बताया जा रहा है की यह बोलेरो गाड़ी चंबा के एक निजी स्कूल से बच्चों को छोड़ने गई थी मगर साहो संगेरा मार्ग पर हादसे का शिकार हो गई। जिसमें एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई तो वही चालक समेत अन्य छात्र घायल हो गए। घायल छात्रों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तीन छात्रों समेत चालक की हालत गंभीर हो गई जिसको देखते हुए इन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

उधर हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों का पता कर रही है। खबर के मुताबिक ये निजी गाड़ी अभिभावकों के द्वारा बच्चों को ले जाने ले जाने के लिए हायर की गई थी। मगर आज हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में दिव्यांक्ष पुत्र पंकज गांव व्यौटा को अपनी जान गंवानी पड़ी तो वही वाहन चालक सुदर्शन की हालत भी गंभीर है हरि से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

इसके अलावा हादसे में 8 वर्षीय सात्विक पुत्र रविंद्र गांव सराहन,
आराध्य पुत्री रविन्द्र कुमार गांव सराहना, उम्र 5 वर्ष और 8 साल के उमंग पुत्र लेखराज गांव कलेई पीओ सराहन की हालत भी गंभीर है और इन सभी को टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। इस हादसे में गौरव पुत्र चमन गांव बिंडा पीओ सराहना उम्र 12, अखिल पुत्र मन्साराम गांव भालका पीओ सराहन उम्र5, अधर्व पुत्र दुनीचंद शर्मा गांव गाल पीओ सराहन उम्र 8 भी घायल हुए हैं।

मामले पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी संज्ञान लेते हुए मृतकों और घायलों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है उन्होंने ट्विटर के जरिए सभी मृतकों और घायलों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की।