चंबा: प्राचीन शिव मंदिर के बाहर नंदी और देवी की मूर्तियां पी रही पानी, वीडियो हुए वायरल

पानी पीती देवी की मूर्ति
पानी पीती देवी की मूर्ति
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
चंबा। बहुत वर्षो की बाद फिर से एक बार देखने को मिल रहा है कि प्राचीन देवालय और सदियों पुराने गांव सरोल शिव मंदिर के प्रांगण में विराजमान भगवान भोलेनाथ के सबसे प्रिय नंदी  पानी को पी रहे है। स्थानीय ग्रामीण लोग जिसमे खासकर महिलाएं दूर दूर से आकर भगवान के इस शिव मंदिर में नंदी बैल को अपने हाथों से जल पीला रही है।
श्रद्धा और भगवान की भगति में लीन  आश्चर्यचकित ये महिलाएं इस बात को देखकर बेहद हैरान है कि इस शिव मंदिर के प्रांगण में विराजमान नंदी  के मुख में जैसे ही पानी से भरे चमच को लगाती है नंदी जी महाराज फटक से उस पानी को पी लेते है। सावन के महीने में भगवान भोलानाथ के इस चमत्कार को लोग भगवान शिव का वरदान भी मन रहे है।
आदर्श हिमाचल इसकी पुष्टि नहीं करता। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही हैं। 
Ads