आदर्श हिमाचल ब्यूरो
चंबा। जिला के तीसा विकासखंड के तहत ग्राम पंचायत भराड़ा की प्रधान गुलाबू देवी के विरुद्ध भराड़ा गांव के हीरालाल द्वारा की गई अनियमितताओं की शिकायत के बाद खंड विकास अधिकारी तीसा द्वारा की गई जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया।
यह भी पढ़ें: आने-जाने कि नियमों में फिर आंशिक संशोधन, प्रतियोगी परिक्षाएं देने के लिए अलग से पंजीकरण नहीं करवाना पड़ेगा
जांच रिपोर्ट के दृष्टिगत जिला पंचायत अधिकारी द्वारा हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 145 की उप धारा (1) (ग) के तहत कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। पंचायत प्रधान को निर्देश दिए गए हैं कि नोटिस प्राप्ति के 10 दिनोंं के भीतर खंड विकास अधिकारी तीसा के माध्यम से अपना जवाब प्रेषित करें। निर्धारित अवधि में जवाब प्राप्त ना होने की सूरत में एकतरफा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
चंबा: अनियमितताओं के आरोप में भराड़ा पंचायत की प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी
नोटिस प्राप्ति के 10 दिनों के भीतर देना होगा जवाब