चंडीगढ़-मनाली हाईवे लैंडस्लाइड के चलते बंद, ट्रक पर गिरी चट्टानें, ट्रक चालक घायल

0
3

मंडी/शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं. मंडी जिले में चंडीगढ़ मनाली हाईवे देर रात 9 बजे बंद हो गया है. यहां एक ट्रक पर चट्टानें गिरी हैं. इस हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया है. जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि गुरुवार को मार्ग बहाल किया जाएगा.मंडी जिले में पंडोह में 7 मील के पास रात 9 बजे पहाड़ी से पत्थर गिरे हैं और एक ट्रक चपेट में आ गया है. वहीं, हिमाचल में देर रात तेज बारिश हुई है. गुरुवार सुबह भी बारिश हुई है.

नदी-नालों से दूर रहने की अपील

हिमाचल प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में गुरुवार से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 14 अगस्त तक इन जिलों के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. 17 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब बने रहने के आसार हैं. बुधवार को धर्मशाला में 25 और ऊना में 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 12 से 14 अगस्त तक मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट है.

लैंडस्लाइड की चेतावनी

इस दौरान भूस्खलन होने की चेतावनी भी जारी की गई है. लोगों से नदी और नालों से दूर रहने की अपील की गई है..