अत्यधिक कोहरे/धुंध के चलते जिला के सभी स्कूलों के खुलने व बंद होने की समयसारणी में बदलाव

आदेश 5 से 31 जनवरी तक रहेंगे लागू

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
ऊना। जिला ऊना जिला में सभी सरकारी व निजी विद्यालयों का समय सुबह 10.00 से बाद दोपहर 3ः00 बजे तक रहेगा। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला में निरंतर पड़़ रही अत्यधिक ठंड के कारण स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने उप निदेशक प्रारंभिक की सिफारिश के उपरांत यह निर्णय लिया है। राघव शर्मा ने बताया कि कम किए गए समय की क्षतिपूर्ति प्रार्थना सभा तथा भोजन के समय को समाप्त कर पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश जिला के समस्त सरकारी तथा निजी विद्यालयों में 5 से 31 जनवरी 2024 तक लागू होंगे।
Ads