हादसों को न्योता दे रहा है च्वाई का ज़र्ज़र रेन शेल्टर,,लोगों को झेलनी पड़ रही असुविधा 

हादसों को न्योता दे रहा है च्वाई का ज़र्ज़र रेन शेल्टर
हादसों को न्योता दे रहा है च्वाई का ज़र्ज़र रेन शेल्टर
दीवान राजा
आनी। उपमंडल आनी  के चवाई में बारिश व धूप से बचने के लिए बनाई गई वर्षा शालिका की स्तिथि दयनीय है ।  खास बात यह है कि पूरे चवाई क्षेत्र में सिर्फ एक ही वर्षा शालिका है। इसकी हालत इतनी खस्ता है कि लोग इसके अंदर जाने से भी कतराते हैं। इस वर्षा शालिका की छत और दीवारें पूरी तरह से टूट गई है । बारिश होने पर जितना पानी बाहर होता है, उससे कहीं अधिक इस रेन शेल्टर में इकट्ठा हो जाता है। वहीं इसमें बैठने के लिए भी किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है। सफाई तो न के बराबर है।
वर्षा शालिका को क्षतिग्रस्त हुए दस माह से ज़्यादा का समय हो चुका है । चवाई में हर दिन लगभग पांच-छः पंचायतों के लोग बैंक,लोकमित्र केंद्र समेत बाज़ार में ज़रूरी खरीददारी के लिए पहुंचते हैं।  इन दिनों बरसात का मौसम है ,वर्षा शालिका न होने की वजह से लोगों को मजबूरन भीगना पड़ता है। धूप, बारिश से बचने व बसों के इंतज़ार में बीमार व्यक्तियों,बच्चों व महिलाओं समेत अन्य लोगों को सड़कों के किनारे ही खड़े रहकर परेशानियां झेलनी पड़ रही है ।
क्षतिग्रस्त हालात में है रेन शेल्टर ,लोगों को झेलनी पड़ रही असुविधा
क्षतिग्रस्त हालात में है रेन शेल्टर ,लोगों को झेलनी पड़ रही असुविधा
चवाई के नीरज गुप्ता का कहना है कि इसकी मुरम्मत के लिए कई बार विभाग को बोला गया लेकिन विभाग शायद किसी बड़े हादसे के इंतज़ार में है । उन्होंने कहा कि लोगों को इससे कोई फ़ायदा नहीं है ।  बारिश के दिनाें वर्षा शालिका ऐसी जगह होती है, जहां लोग आराम से खड़े होकर बसों का इंतजार कर सकते है। लेकिन यहां हालात ऐसे हैं कि लोग मजबूरन बाहर खड़े होकर परेशानियां झेलते हैं। लोगों ने विभाग से जल्द वर्षा शालिका को ठीक करने की मांग की है ताकि इस वर्षा शालिका का उन्हें लाभ मिल सकें।
Ads