आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने किन्नौर जिला के पूह उपमण्डल की ग्राम पंचायत पूह का दौरा किया तथा आम जनमानस की जन-समस्याएं सुनीं। उन्होंने प्राप्त हुई सभी उचित मांगो को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को पूह विकास खण्ड के तहत लंबित पड़े कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों से लोग लाभान्वित हो सकंे।
राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा जनजातीय जिलों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है तथा जनजातीय जिला किन्नौर में हर प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के कड़े प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला के कण्डों को सड़क से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त जिला के विद्यार्थियों के गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ जिला के किसानों व बागवानों को भी नवीनतम खेती तकनीक व उपकरण प्रदान कर आय को दोगुना करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े:-महाविद्यालय संजौली में किया गया बी वॉक विभाग की ओर से जॉब प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में हुई त्रासदी के बावजूद प्रदेश सरकार पूर्ण तत्परता व निष्ठा के साथ प्रभावितों के पुन-उत्थान व पुनर्वास का कार्य सुनिश्चित कर रही है। इसके अलावा प्रदेश को हुए नुकसान से उभरने के लिए भी प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावितों को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने मुआवजा राशि में 25 गुना की बढ़ौतरी की है। आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार कुल मिलाकर 4500 करोड़ रुपये खर्च कर रही है, जिसमें से 750 करोड़ रुपये विशेष राहत पैकेज तथा 1000 करोड़ रुपये मनरेगा के तहत व्यय किये जाएंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए जल शक्ति विभाग की ठेकदार यूनियन द्वारा 01 लाख 01 हजार रुपये का चैक तथा प्रधान, जिला कांग्रेस समिति रूशकलंग-तालिंग तहसील पूह जिला किन्नौर द्वारा 43 हजार 800 रुपये का चैक राजस्व मंत्री के समक्ष भेंट किया गया।