मुख्यमंत्री ने बालिका आश्रम और नारी सेवा सदन में मिठाई और उपहार बांटे

0
9

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला के समीप स्थित बालिका आश्रम का दौरा कर वहां रह रही बालिकाओं के साथ दीपावली का पर्व मनाया। उन्होंने आश्रम की बच्चियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और मिठाइयां एवं उपहार वितरित किए। मुख्यमंत्री ने उनके उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अनाथ बच्चों के लिए मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना लागू की गई है, जिसके तहत 27 वर्ष की आयु तक बच्चों की शिक्षा और देखभाल का पूर्ण खर्च सरकार वहन करती है। 12वीं कक्षा के बाद भी उच्च शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण का खर्चा सरकार उठाएगी और साथ ही बच्चों को मासिक 4,000 रुपये भत्ता भी दिया जाता है।

इस दौरान सुक्खू ने कहा कि बालिकाओं को देश भ्रमण का भी अवसर दिया जा रहा है जिससे उनके ज्ञान और आत्मविश्वास में वृद्धि हो। इसके अलावा, बच्चों के विवाह के लिए दो लाख रुपये और मकान निर्माण के लिए तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता का प्रावधान भी राज्य सरकार ने किया है। इस दौरान आश्रम की बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मुख्यमंत्री ने बाद में मशोबरा स्थित नारी सेवा सदन का भी दौरा किया और वहां महिलाओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मिठाइयां व उपहार वितरित किए। इस अवसर पर नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक पंकज ललित और उपायुक्त अनुपम कश्यप भी मौजूद थे।