आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला| मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मत्स्य पालन विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभाग को मत्स्य उत्पादन की शेल्फ लाइफ बढ़ाने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नई हैचरी और कोल्ड स्टोर स्थापित करेगी तथा उपयुक्त भूमि की पहचान कर राज्यभर में नए कोल्ड स्टोर लगाए जाएंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मत्स्य उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2024-25 में 19,019 मीट्रिक टन उत्पादन दर्ज किया गया, जबकि इस वर्ष अक्टूबर तक 7,773 मीट्रिक टन उत्पादन हुआ है। उन्होंने ट्राउट मछली उत्पादन को बढ़ावा देने और प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कॉर्पस फंड स्थापित करने की घोषणा की गई। इसी तरह सुक्खू ने विभाग को आगामी सीजन के लिए मछली बीज भंडारण बढ़ाने, किसानों को आधुनिक तकनीक और उन्नत बीज किस्में उपलब्ध कराने तथा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए। इस बैठक में राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष, विधायकों और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।











