मुख्यमंत्री ने जिला कुल्लू को दी 22 करोड़ रूपये की सौगात

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू। मनाली के समीप चैरी बिहाल में एक भव्य किसान भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण पर 2.75 करोड़ रुपये की राशि खर्च करनी प्रस्तावित है। भवन में किसानों को ठहरने की व्यवस्था के अलावा सभागार भी होगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कुल्लू जिला के लिए 22 करोड़ रुपये की योजनाओं के शिलान्यास किए।

एपीएमसी कुल्लू व लाहौल के अध्यक्ष अमर ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिला में मण्डियों के निर्माण व विस्तार के लिए आज बड़ी सौगात दी है जिसके लिए जिलावासी उनका आभार व्यक्त करते हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने आज प्रदेश की विभिन्न फल एवं सब्जी मण्डियों के निर्माण, उन्नयन व सुदृढ़ीकरण के लिए 196 करोड़ की योजनाओं की आधारशिलाएं रखी।
मुख्यमंत्री द्वारा जिला के लिए किए गए शिलान्यासों का ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा कि कुल्लू एवं लाहौल स्पिति के लिए कुल्लू में मुख्य मण्डी का निर्माण किया जाएगा जिसमें इंटरलाॅकिंग कंकरीट पेवर तथा यू-शेप डेªन निर्माण के लिए 114.32 लाख की राशि खर्च की जाएगी। फल एवं सब्जी उप-मण्डी भुंतर में 11 दुकानों का निर्माण किया जाएगा जिसपर 53.40 लाख की राशि खर्च की जाएगी। फल एवं सब्जी उपमण्डी खेगसू में पार्किंग स्थल के निर्माण पर 71.63 लाख रुपये खर्च होंगे।

इसी प्रकार, फल एवं सब्जी उप मण्डी पतली कूहल में सुुरक्षा दीवार एवं चार दीवारी का निर्माण तथा यार्ड क्षेत्र में मेटलिंग कार्यों पर 52.27 लाख की राशि खर्च की जाएगी। बंदरोल में नई फल एवं सब्जी उप मण्डी का निर्माण किया जाएगा जिसपर 1201.25 लाख रुपये की लागत आएगी। फल एवं सब्जी उपमण्डी शाट का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा और इसपर 500 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

वर्चुअल कार्यक्रम में उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा, हिम बुनकर के अध्यक्ष शिव शरण चैहान, एपीएमसी के मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा, एपीएमसी निदेशक मण्डल के निदेशक ठाकुर चंद, जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन, जिला भाजयुमो अध्यक्ष नवल नेगी, राज्य मीडिया सह प्रभारी अमित सूद, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र चैधरी सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।