मुख्यमंत्री ने करसोग में 188 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

मंडी। मंडी के करसोग में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जनता को 188.8 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने 34.25 करोड़ रुपये लागत से निर्मित संयुक्त कार्यालय भवन, 1.67 करोड़ रुपये के विषयवाद विशेषज्ञ उद्यान कार्यालय भवन, 29.51 लाख रुपये लागत के पंचायत सामुदायिक केंद्र तृमण, 90.11 लाख रुपये में माहूंनाग मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण सहित कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण किया। और साथ ही उन्होंने मैंहंडी ग्राम पंचायत के कार्यों, स्वास्थ्य उपकेंद्र भन्थल, ग्राम पंचायत सामुदायिक केंद्र सूई कुफरीधार और संयुक्त कार्यालय भवन में पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने करसोग कस्बा एवं आसपास के गांवों के लिए 55 करोड़ रुपये की मल निकासी योजना की भी आधारशिला रखी। उन्होंने भकरोट-करसोग-सनारली-सैंज सड़क के उन्नयन कार्य, खील से भगेलु एवं कैलोधार से सैंज सड़क के उन्नयन सहित कुल 6 सड़क परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया, जिनकी कुल लागत करोड़ों में है। सुक्खू ने इन परियोजनाओं को करसोग क्षेत्र के विकास के लिए अहम कदम बताते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के सभी इलाकों को समुचित आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।