आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का अक्टूबर माह में आनी विधानसभा क्षेत्र का दौरा प्रस्तावित है।
इस दौरान मुख्यमंत्री आनी विधानसभा क्षेत्र में करीब 200 करोड़ रुपयों की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
यह बात आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर ने विश्राम गृह आनी में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के दौरान वे आनी और निरमण्ड खंड़ों में जलशक्ति विभाग की करीब 100 करोड़ रुपयों की लागत की विभिन्न योजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे और शिलान्यास करेंगे।
जबकि निरमण्ड में 2 करोड़ रुपयों की लागत से बनकर तैयार हुए विद्युत विभाग के 22 केवी क्षमता वाले सबस्टेशन का भी लोकार्पण करेंगे। जबकि निरमण्ड के टिकरी में करीब 62 करोड रुपयों की लागत से बनने वाले 66 केवी क्षमता वाले विद्युत सबस्टेशन का शिलान्यास भी करेंगे। विधायक किशोरी लाल सागर ने बताया कि इसके अलावा निरमण्ड में 8 करोड 31 लाख रुपयों की लागत से बनकर तैयार हुए आईटीआई के भव्य भवन का लोकार्पण और निरमण्ड में ही तहसील कल्याण भवन का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के इस दौरे के दौरान पीडब्ल्यूडी की करीब 25 करोड़ रुपयों की विभिन्न सडकों का शिलान्यास और उदघाटन भी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा किया जाएगा। विधायक किशोरी लाल सागर ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार जताते हुए कहा कि 25 जनवरी 2018 को आनी के दौरे के दौरान की गई उनकी सभी घोषणाओं पर काम शुरू हो चुका है, जबकि कई घोषणाएं पूरी भी की जा चुकी हैं।