मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे ओकओवर के समीप बने शिमला के सबसे सुंदर पार्क का लोकार्पण

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 जून को सुबह 9:30 बजे छोटा शिमला के ओकओवर के समीप बने सबसे अलग तरह के पार्क का लोकार्पण करेंगे। इस पार्क के निर्माण हेतु अमृत मिशन के अंतर्गत प्रथम चरण में 2.40 करोड़ रुपये की राशि व्यय की गई है। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी मिशन के तहत दूसरे चरण का टेंडर भी जारी हो चुका है। इसके अंतर्गत 2 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। यानी करोड़ों की राशि से यहां भव्य पार्क का निर्माण हुआ है।

 

इसमें विशेष बात यह है कि पार्क में ओपन जिम, बच्चों के लिए खेल का मैदान, आमजन के लिए सैर करने हेतु बेहतर मार्ग, पर्यटकों एवं स्थानीय जनता के आकर्षण के लिए झरना भी स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त पार्क में 1 लाख 14000 लीटर की क्षमता वाला भंडारण टैंक भी बनाया गया है। इसके पानी से पार्क में लगाए गए पौधों की सिंचाई की जाएगी।

 

बता दें कि दिव्यांगजनों के लिए यह शहर का पहला पार्क है। इतना ही नहीं पार्क में शिमला की सुंदरता को दर्शाने वाले सेल्फी पॉइंट एवं वॉल पेंटिंग भी उपलब्ध है। प्रकृति के संरक्षण की दृष्टि से पार्क में 30 से अधिक प्रजाति वाले पौधे शामिल हैं और पार्क के चारों ओर देवदार के हरे-भरे वृक्ष उपलब्ध है। इससे इस पार्क की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं।