आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि व इससे हो रही मौतें गंभीर चिंता का विषय हैं। इन हालातों में भी भाजपा सरकार इन सबसे निपटने में लाचार बनी हुई है। भाजपा का ढुलमुल रवैया व लचर व्यवस्था को देखकर लगता हैं कि आने वाले समय में कोरोना मरीजों के आंकड़ों में बढ़ौतरी होगीं जिसकी उत्तरदायी स्वयं भाजपा सरकार होगीं। यह बात कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय चौहान ने कही हैं । उन्होनें कहा कि आज सरकार की इस लचर कार्यप्रणाली के कारण जिस रूप से मुख्यमंत्री आइसोलेशन में है इनके मंत्रिमंडल में मंत्री व इनके परिवार के सदस्यए मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी तथा सत्तादल के नेतागण व इनके साथ साथ डॉक्टरए पैरा मेडिकल स्टाफए पुलिस व अन्य कर्मचारी जो इसमें कार्य कर रहे हैं। आज कोरोना संक्रमित पाए जा रहें हैं और इनमे से कुछ को जान तक गवानी पड़ी है। इससे सरकार की तैयारियों की पोल खुल गई है। यहां तक कि प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री की सुरक्षा में भी कोविड19 को लेकर तय नियमों को भी सरकार ने ताक पर रख दिया था। इससे स्पष्ट हो गया है कि सरकार द्वारा मार्च में लॉक डाउन व कर्फ्यू लगाने के पश्चात जो तैयारियां की जानी चाहिए थी वह नहीं की गईए मात्र दिखावे के लिए केवल दकियानुसी राजनीति व अतार्किक कार्य कर मीडिया में इसके प्रचार व प्रसार में ही लगी रही।
मार्च में लॉक डाउन लगाने के पश्चात सरकार को इससे निपटने के लिए जिस प्रकार से स्वास्थ्य व अन्य सेवाओं में सुधार कर इसे मजबूत करने के लिए कार्य करना चाहिए था सरकार ने बिल्कुल भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिसके परिणाम आज कोविड अस्पतालों में मरीजों के इलाज में की जा रही कोताही में स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। रिपन डी डी यू अस्पताल में एक महिला मरीज़ द्वारा की गई आत्महत्या, सरकार के मंत्री व कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों द्वारा राज्य के सबसे बड़े अस्पताल आई जी एम सी व अन्य अस्पतालों की लचर कार्यप्रणाली पर उठाये गए सवालों से सरकार की तैयारियों की पोल खोल दी है और विडम्बना यह है कि सरकार आज भी इससे निपटने के लिए संजीदा नहीं है।