डॉ. नीलम शर्मा की पुस्तक का मुख्यमंत्री ने शिमला में किया विमोचन

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। शिमला स्थित मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर में हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री ने डॉ. नीलम शर्मा द्वारा लिखित महत्वपूर्ण अकादमिक पुस्तक “मीडिया ट्रायल इन इंडियन डेमोक्रेसी” का विधिवत विमोचन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य सचेतक केवाल सिंह पठानिया, महाधिवक्ता अनूप रतन, विधायक संजय अवस्थी, आशीष बुटैल, कमलेश ठाकुर सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे और साथ ही एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर डॉ. रमेश चौहान, डीन फैकल्टी डॉ. अश्विनी शर्मा एवं सहायक प्रोफेसर डॉ. विजयश्री भी इस अवसर पर मौजूद थे। पुस्तक में छह अध्यायों और 124 पृष्ठों के माध्यम से भारत के लोकतांत्रिक ढांचे में मीडिया ट्रायल की भूमिका का गहन विश्लेषण किया गया है। यह पीएच.डी. शोध पर आधारित पुस्तक मीडिया की न्यायिक प्रक्रिया पर प्रभाव, सामाजिक और कानूनी पहलुओं को विस्तार से प्रस्तुत करती है।

इस दौरान डॉ. नीलम शर्मा ने कहा कि यह पुस्तक शोधकर्ताओं, विधि विशेषज्ञों, मीडिया कर्मियों और विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण संदर्भ ग्रंथ साबित होगी और लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका को समझने में मददगार रहेगी। मुख्यमंत्री ने इस शोध कार्य की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान युग में मीडिया का न्याय प्रक्रिया पर प्रभाव बढ़ रहा है, ऐसे में इस तरह के शोध समाज और न्याय व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हैं। उन्होंने उत्तरदायी पत्रकारिता की आवश्यकता पर भी जोर दिया। यह पुस्तक भारतीय मीडिया के विकास, नैतिकता और न्यायिक निष्पक्षता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भारतीय दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है और पत्रकारिता, कानून एवं जनसंचार के छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी मानी जा रही है।