आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गेयटी थियेटर, शिमला में लाइव टाइम्स टीवी द्वारा आयोजित हिमाचल डांस चैम्पियनशिप सीजन-3 के ग्रैंड फिनाले में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के मंच युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मादक पदार्थों की तस्करी व दुरुपयोग के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रही है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, हम इस सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए कृतसंकल्प हैं। राज्य सरकार सख्त कदम उठा रही है ताकि हिमाचल को नशामुक्त बनाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल के युवा आज विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं और इसी ऊर्जा से आगे बढ़ते हुए हिमाचल प्रदेश वर्ष 2032 तक देश का सबसे समृद्ध राज्य बनेगा और उन्होंने कहा कि बीते दो वर्षों में राज्य ने कई क्षेत्रों में देशभर में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया, इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायक हरीश जनारथा, मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, महापौर सुरेंद्र चौहान, हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा, उपायुक्त अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी, लाइव टाइम्स टीवी के चीफ एडिटर पंकज सूद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे है।











