आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने चौड़ा मैदान, शिमला से कुल 66 पैट्रोलिंग वाहनों को रवाना किया। इन वाहनों में 35 इलेक्ट्रिक, 14 इंटसेप्टर, 10 रैकर और 7 डब्ल्यूडी डीजल वाहन शामिल हैं, जिन्हें प्रदेश के 10 जिलों शिमला, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, कुल्लू, सिरमौर, सोलन और चंबा के पुलिस थानों में तैनात किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य केवल सड़क दुर्घटनाओं को कम करना नहीं है, बल्कि सुरक्षित और आपदा प्रतिरोधी यातायात प्रणाली विकसित करना भी है, उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में सड़कों पर दुर्घटनाओं में लगातार कमी दर्ज की गई है। रैकर वाहनों की तैनाती से दुर्घटनाओं के बाद सड़कों पर यातायात शीघ्र सामान्य करने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमीरपुर में लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सड़क सुरक्षा नियंत्रण एवं कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा, जो प्रदेश भर के आधुनिक कैमरों से जुड़ा होगा। यह केंद्र ई-चालान, यातायात निगरानी और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायक होगा।
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसफॉर्मेशन परियोजना के तहत पुलिस विभाग के लिए 3,373 सड़क सुरक्षा उपकरणों की खरीद के लिए लगभग 60 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा और प्रदेश भर में चिट्टे के नशे के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, राज्य योजना बोर्ड उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया, विधायक संजय अवस्थी, नीरज नैयर, विवेक शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव के.के. पंत और पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।











