आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला| मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। शिमला जिले के जुन्गा क्षेत्र के डुबलू गांव में दो लोगों, कोटखाई के छोल में एक, जुब्बल की बधाल पंचायत के बाऊली गांव में एक व्यक्ति और सिरमौर जिले के रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की नौहराधार तहसील के चौरास गांव में एक महिला की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने दुःख जताया है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और उनकी हर संभव सहायता सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करने की कामना की, और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रदेशवासियों से खराब मौसम में विशेष सतर्कता बरतने और नदी-नालों तथा संवेदनशील ढलानों के निकट न जाने की अपील की है।