मुख्यमंत्री सुक्खू ने पीजी आयुष डॉक्टर्स को 100% वेतन देने के दिए निर्देश

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आयुष विभाग के स्नातकोत्तर कर रहे डॉक्टर्स को अब शत-प्रतिशत वेतन देने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले केवल 40 प्रतिशत वेतन देने का प्रावधान था, यह निर्णय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा देने में आयुष विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने उच्च ओपीडी टर्नआउट वाले आयुष संस्थानों का अध्ययन कर इन्हें और सुदृढ़ करने और पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने रोगी डेटा को हिम परिवार के आंकड़ों के साथ एकीकृत करने और सेवा वितरण में सुधार करने पर भी जोर दिया।

इस दौरान सुक्खू ने नाहन में नए आयुष महाविद्यालय की स्थापना और पपरोला स्थित आयुर्वेदिक महाविद्यालय को सुदृढ़ करने पर विचार करने को कहा। इसके अलावा, उन्होंने स्पीति घाटी जैसे उच्च-ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हर्बल उद्यान विकसित करने और बालिका आश्रम व वृद्धाश्रमों में योग कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए। इस बैठक में आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा, सचिव ए. शायनामोल, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, निदेशक रोहित जम्वाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।