मुख्यमंत्री सुक्खू ने 350वें शहीदी पर्व पर गुरू तेग बहादुर को दी श्रद्धांजलि

0
9

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला के रिज मैदान पर गुरू सिंह सभा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में गुरू तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व पर भाग लिया। मुख्यमंत्री ने गुरू ग्रंथ साहिब के सरूप को अपने शीश पर विराजमान कर पंडाल तक सेवा की और तख्त पर सुशोभित किया। उन्होंने कहा कि गुरू तेग बहादुर को महान योद्धा, आध्यात्मिक व्यक्तित्व और मातृभूमि के रक्षक के रूप में सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने सभी से उनके आदर्शों, उच्च जीवन मूल्यों और त्याग को अपनाने की प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू के जीवन दर्शन से युवा अपने उज्ज्वल भविष्य का मजबूत आधार रख सकते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जत्थेदार अकाल तख्त, अमृतसर साहिब कुलदीप सिंह गडगज को सम्मानित किया। गुरू सिंह सभा शिमला के अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने मुख्यमंत्री को सिरोपा भेंट किया। इस अवसर पर विधायक हरीश जनारथा एवं हरदीप सिंह बावा, मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, महापौर सुरेन्द्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा, उपायुक्त अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।