आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश सरकार के आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के दो महत्वपूर्ण सांख्यिकीय प्रकाशनों ‘हिमाचल प्रदेश सांख्यिकीय सार 2024-25: डेटा विज़ुअलाइज़ेशन’ और ‘सांख्यिकीय वर्ष पुस्तक 2024-25’ का शिमला में विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वसनीय और पारदर्शी डेटा नीति निर्माण और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने बताया कि इन नए संस्करणों में ग्राफ, चार्ट और मानचित्र के माध्यम से डेटा को और अधिक सहज, सुलभ और उपयोगकर्ता के अनुकूल रूप में प्रस्तुत किया गया है।
इस दौरान सुक्खू ने कहा कि सतत और समावेशी विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण आवश्यक है। इन प्रकाशनों में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, आधारभूत संरचना, वित्त, डिजिटल सेवाओं और जन कल्याण कार्यक्रमों से जुड़ी विस्तृत जानकारी शामिल है। डॉ. अभिषेक जैन, सचिव ने बताया कि डिजिटल हिमाचल पोर्टल पर भी ये डेटा ऑनलाइन उपलब्ध हैं, जिससे जनता तक पारदर्शी पहुंच सुनिश्चित होती है। आर्थिक सलाहकार डॉ. विनोद राणा ने कहा कि उन्नत प्रारूप से नीति निर्माता, शोधकर्ता और अधिकारी कम समय में सार्थक योजनाएं तैयार कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य सचिव संजय गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव के.के. पंत, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।











