मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन, हिमाचल प्रदेश बना चौथा राज्य

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिक्षा में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) का उद्घाटन किया जिसे टेक्निकल पार्टनर ConveGenius के साथ मिलकर बनाया गया है । इस मौके पर शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर और सहायक सचिव श्री आशीष बुटैल भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने उद्घाटन समारोह में कहा, “हिमाचल की शिक्षा को टेक्नोलॉजी और डेटा आधारित बनाने के लिए हम विद्या समीक्षा केंद्र (यानी VSK) का आरंभ कर रहे हैं, जो SwiftChat की AI टेक्नोलॉजी से संचालित होगा।”

यह भी पढ़े:-राष्ट्रपति ने संबलपुर के ब्रह्म कुमारियों के एक शिक्षा अभियान ‘नए भारत के लिए नई शिक्षा’ का किया शुभारंभ 

उन्होंने आगे कहा “इस तकनीक से हम प्रत्येक विद्यार्थी को सही पाठ्य सामग्री और मार्गदर्शन दे पाएंगे, शिक्षकों को सही प्रशिक्षण और दिशा दे पाएंगे, और प्रशासकों को सही निर्णय और जल्दी निर्णय लेने में सहायता कर पाएंगे, और मैं स्वयं इससे होने वाले परिवर्तन को अपने फ़ोन से मॉनिटर कर पाऊंगा।” स्विफ्टचैट ऐप पर कई AI चैटबॉट शामिल हैं जो विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रशासकों को निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सही समय पर सही जानकारी, डेटा और शैक्षिक सामग्री प्रदान करते हैं।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा, “विद्या समीक्षा केंद्र के अंतर्गत लागू होने वाला SwiftChat ऐप शिक्षा व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं को समझदार तरीके से एकीकृत करता है जिससे हम स्कूलों में एक क्रांतिकारी परिवर्तन देख रहे हैं। ये चैटबॉट टेक्नोलॉजी न केवल स्कूलों में पढ़ने-पढ़ाने की प्रक्रिया को मजबूत करेगी, बल्कि प्रदेश के सभी विद्यार्थियों के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने में सहायक होगी।”

साथ ही VSK ज़िला, ब्लॉक, और व्यक्तिगत स्कूल के लिए डैशबोर्ड और लाइव रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। विद्यार्थियों की प्रगति, शिक्षक प्रशिक्षण, और स्कूल के व्यापक प्रदर्शन का AI द्वारा आटोमेटिक डेटा विश्लेषण होगा । शिक्षक इस डेटा के आधार पर अपनी शिक्षण रणनीतियों में बदलाव कर सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते है की वह प्रत्येक विद्यार्थी पर पर्याप्त ध्यान केंद्रित करें ताकि उनके परिणामों में सुधार आ सके।

VSK से ये भी पता चलेगा कि कोनसे शैक्षणिक और प्रशासनिक प्रयास विद्यार्थियों के सीखने के लेवल को सुधारने में योगदान कर रहे हैं। और कहाँ नीति बदलने की जरुरत है और कहाँ ज्यादा बजट की आवश्यकता है |

ConveGenius समूह के अध्यक्ष शशांक पांडेय ने कहा, “VSK के साथ उचित और आसान टेक्नोलॉजी का शिक्षा में प्रतिदिन उपयोग संभव होगा और प्रदेश में डेटा प्रेरित निर्णय लेने की पहल शुरू होगी । हमारी कोशिश यह है कि EdTech और AI को लाभ प्रदेश के समस्त शिक्षकों और बच्चों को मिले जिससे स्कूली शिक्षा की नींव और मजबूत बने ।” हिमाचल प्रदेश सरकार के इस कदम से प्रदेश की आने वाली पीढ़ियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा का आनंद लेने का अवसर मिलेगा ।