मुख्यमंत्री ने तकनीकी शिक्षा मंत्री डाॅ. रामलाल मारकण्डेय के पिता भाग दास के निधन जताया शोक

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने तकनीकी शिक्षा मंत्री डाॅ. रामलाल मारकण्डा के पिता भाग दास के निधन पर शोक व्यक्त किया है। स्वर्गीय भाग दास ने आज सुबह जिला लाहौल-स्पीति के उदयपुर मंे अपने पैतृक स्थान पर अंतिम सांस ली। वे 92 वर्ष के थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाग दास एक सामाजिक कार्यकर्ता थे, वे सात वर्ष तक उदयपुर ग्राम पंचायत के प्रधान भी रहे। जय राम ठाकुर ने परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार के सदस्यों को इस दुखद घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।