मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा को केंद्र सरकार में मिली नियुक्ति,अधिसूचना जारी 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रधान सचिव भरत खेड़ा को केंद्र सरकार में नियुक्ति मिली है। खेड़ा को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में पभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति के सचिवालय की ओर से नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं। भरत खेड़ा के प्रतिनियुक्ति पर जाने से मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव पद के लिए योग्य अधिकारी को तलाश करना सरकार के लिए चुनौती रहेगा।