शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के स्वास्थ्य को लेकर ताज़ा समाचार प्रदेश सरकार के प्रवक्ता की ओर से जारी किए गए बयान से सामने आया है आज प्रदेश सरकार प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अभी भी रूटीन चेकअप के लिए एम्स दिल्ली में भर्ती हैं। स्वास्थ्य जांच के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मेडिकल रिपोर्ट सामान्य पाई गई हैं। मगर फिलहाल जयराम ठाकुर एम्स दिल्ली में भर्ती है और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सीनियर डॉक्टर्स की निगरानी में ऑब्जरवेशन में है।
सीने में दर्द के चलते की एहतियातन जांच के लिए दिल्ली पहुंचे थे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
इससे पहले मुख्यमंत्री के सीने में दर्द उठा था जिसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय और अस्पताल में जांच करवाई थी जिसके बाद मायोकार्डियल इंफार्क्शन की जांच के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली एम्स में भर्ती हुए और ताजा रिपोर्ट के अनुसार अभी भी एम्स दिल्ली में सीनियर डॉक्टर की निगरानी में ऑब्जरवेशन पर है।