मुख्य संसदीय सचिव ने राहत कोष में किया 1 लाख 38 हज़ार 55 रूपए का योगदान

0
2
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू।  मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर के माध्यम से  एमपीसीएल डूंखरा, जरी  के स्टाफ द्वारा एक दिन का वेतन आपदा राहत कोष में 1 लाख 38 हज़ार 55 रूपए का योगदान दिया।
 प्लांट प्रभारी  टीके त्रेहान और डॉ. अशोक शर्मा, पंकज राणा ने अंशदान का चैक मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर को प्रदान किया।
मुख्य संसदीय सचिव ने इनका आभार प्रकट किया तथा सभी से अपील की इस आपदा के दौर में यथासंभव मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में अंशदान करें।