खनिया टाइगर्स को हराकर चिलियानौला किंग्स बना यूनिटी कप वॉलीबाल टूर्नामेंट विजेता

0
4


आदर्श हिमाचल ब्यूरो

अलमोडा ,कांगो ब्रिगेड घिंघारीखाल बटालियन के आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम जारी हैं। बटालियन के शनिवार को हुए यूनिटी कप वॉलीबाल टूर्नामेंट में चिलियानौला किंग्स ने खनिया टाइगर्स को मुकाबले में मात दी

। रेजांगला मैदान घिंघारीखाल में फाइनल के समापन पर मुख्य अतिथि कर्नल अमित सैनी ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। खेलो इंडिया की थीम को बढ़ावा देने के मकसद से यह आयोजन किया गया।

बेस्ट ऑफ फाइव सेट्स के आधार खेले गए रोमांचक मुकाबले में चिलियानौला ने 22-17, 22-20, 22-19 से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट जीत लिया। मास्टर नीरज टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए।