आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर के बड़गाम विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में क्षेत्र से बाहर रहने वाले मतदाताओं के लिए नई ऑनलाइन सुविधा शुरू की है। इस पहल के तहत प्रवासी नागरिक अपने वर्तमान स्थान से ही सुरक्षित और सरल तरीके से मतदान कर सकेंगे। हमीरपुर के उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि रिलीफ एवं रिहेबिलिटेशन कमिश्नर कार्यालय द्वारा जारी प्रवासी प्रमाण-पत्र धारक मतदाता भारत के किसी भी हिस्से में रहते हुए इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। प्रवासी मतदाता दो विकल्पों में मतदान कर सकते हैं दिल्ली, उधमपुर और जम्मू में स्थापित विशेष मतदान केंद्रों पर फार्म-एम के माध्यम से या फार्म-12सी भरकर डाक मतपत्र के जरिए।
इस दौरान उपायुक्त ने यह भी कहा कि मतदाता किसी भी निकटतम निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। इस आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज फार्म-एम/फार्म-12सी, वर्तमान निवास प्रमाण और प्रवासी प्रमाण-पत्र, संलग्न करना अनिवार्य है। अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की ऑनलाइन जांच के बाद अंतिम प्रक्रिया पूरी की जाएगी। फार्म-एम एक ही परिवार के सभी पात्र सदस्यों के लिए भरा जा सकता है, जबकि फार्म-12सी व्यक्तिगत रूप से ही भरा जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि नई प्रणाली से जम्मू-कश्मीर के प्रवासी नागरिक आसानी से मतदान कर सकेंगे और उन्हें अपने स्थान परिवर्तन के कारण मतदान से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। अधिक जानकारी के लिए मतदाता अपने जिला निर्वाचन अधिकारी या निकटतम निर्वाचन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट eci.gov.in और nvsp.in पर उपलब्ध है।











