सिविल अस्पताल रोहड़ू में पिछले लगभग एक महीने से एक्स-रे मशीन खराब, अलग अलग समस्याओं से लोग हुए त्रस्त: मोहन लाल ब्राक्टा

लगाया आरोप, भाजपा सरकार रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र से कर रही राजनीतिक द्वेष से भेदभाव

विधायक मोहनलाल ब्राक्टा ROHRU
रोहड़ू के विधायक मोहनलाल ब्राक्टा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। विधानसभा क्षेत्र रोहड़ू से विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से प्रदेश में जय राम सरकार बनी है, तब से रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के साथ राजनीतिक द्वेष की भावनाओं से भेदभाव किया जा रहा है। इस कारण रोहड़ू की जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है ।
कहा कि, रोहड़ू सिविल अस्पताल की दशा दिन बा दिन खराब हो रही है जहां एक और विशषज्ञों की कमी से रोहड़ू वासी परेशान हो रहे है लगभग दो सालों से रोहड़ू हॉस्पिटल के स्त्री रोग विशेषज्ञ के स्वीकृत पद खाली चल रहे हैं। सरकार से बार-बार आग्रह करने पर भी प्रदेश भाजपा सरकार के कान में जू तक नही रेंग रही है।
यह भी पढ़ें: हादसा: नेरवा के पास शवाला में 19 साल के युवक की ढांक से गिरकर मौत
हालत यह है कि लोगो को मजबूरी में निजी अस्पतालो में जाकर मंहगे दामों पर इलाज करना पड़ता है या तो इलाज करने शिमला जाना पड़ता है। अब एक और एक्स मशीन खराब होने के कारण लोग आये दिन परेशानी का सामना कर रहे है। लोगों को मजबूरन बाजार में मंहगे दामों पर एक्सरे करवाने पड़ रहे हैं।
लोगो को दोगुने दामो पर एक्स करने पड रहे हैं,  जो एक्सरे अस्पताल में 125 रुपये में होता है, वही बाजार में 250 रुपये में हो रहा है। बार-बार एक्सरे मशीन का ख़राब होना आए दिन लोगो के लिए किसी मुसीबत से कम नही है। बता दें कि रोहड़ू सिविल अस्पताल में सिर्फ रोहड़ू ही नही बल्कि जुब्बल और उत्तराखंड के मरीज भी यहां इलाज करवाने पहुंचते हैं।

Ads