कोरोना अपडेट: प्रदेश के छह जिलों से आए संक्रमण के 21 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 1067

दो जवानों, ट्रैफिक कर्मचारी संक्रमित, एक्टिव केस हुए 319

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रविवार को 21 नए मामले सामने आए हैं। इनमें जिला ऊना में सबसे ज्यादा सात मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कांगड़ा जिला में पांच और चंबा में चार नए मामले मिले हैं। इसके साथ सोलन और कुल्लू में दो-दो, जबकि मंडी में एक नया मामला मिला है। इसके अलावा आज प्रदेश में 28 लोग ठीक भी हुए हैं।
प्रदेश में नए मामले आने के बाद कोरोना पीडि़तों की संख्या बढ़कर 1067 तक पहुंच गई है। अब तक हिमाचल में 724 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या अब 319 ही रह गई है।
ऊना में ट्रैफिक पुलिस कर्मी समेत 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। कांगड़ा जिले में बैजनाथ के रजोत में मुंबई से लौटे 61 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसके अलावा जवाली के केहरियां में पिता-पुत्री, सपेल में अधेड़ महिला, देहरा के बिलासपुर की युवती संक्रमित पाई गई है। कांगड़ा में 7 मरीज ठीक भी हुए हैं। कुल्लू में संक्रमित मरीजों में आईटीबीपी बटालियन बंदरोल में तैनात 34 वर्षीय जवान और दियार गांव से एक महिला पॉजिटिव निकली। उधर सोलन जिले में नालागढ़ के कालूझिंडा में क्वारंटीन महिला और परवाणू में मिठाई बनाने वाले उद्योग में कार्यरत व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है।
सोलन में 8 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। मंडी के सरकाघाट क्षेत्र में सेना के जवान का सैंपल पॉजिटिव निकला है। उधर ऊना के सैनिक की कोलकाता में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। चंबा में दो महिलाओं समेत 4 लोग संक्रमित निकले, जिनमें तीन दिल्ली से लौटे किहार ब्लाक से और एक बाथरी का गुडगांव से लौटा मरीज शामिल है।
यह भी पढ़ें’: सिविल अस्पताल रोहड़ू में पिछले लगभग एक महीने से एक्स-रे मशीन खराब, अलग अलग समस्याओं से लोग हुए त्रस्त: मोहन लाल ब्राक्टा
हमीरपुर जिले में रविवार को छह और लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। अब जिले में कुल एक्टिव केस 78 रह गए हैं। जबकि, कुल संक्रमित मामलों की संख्या 265 है। फॉलोअप रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन ने स्वस्थ हुए इन छह लोगों को होम क्वारंटीन में भेज दिया है। ये सभी लोग एनआईटी परिसर में स्थापित समर्पित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि जिले में रविवार शाम तक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 184 तक पहुंच गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि रविवार को ठीक हुए लोगों में गांव टकरूं डाकघर ग्वालपत्थर उपमंडल नादौन के 47 वर्षीय व्यक्ति, टौणी देवी तहसील की ग्राम पंचायत ऊहल के गांव ननोट की 26 वर्षीय युवती, गांव सम्मू डाकघर तरक्वाड़ी का दस वर्षीय बच्चा, गांव खैरी का 22 वर्षीय युवक, गांव ढोग डाकघर जाहू के 53 वर्षीय व्यक्ति और गांव छनेड़ डाकघर थाना की 9 वर्षीय बच्ची शामिल है। फॉलोअप रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें घर भेजा गया है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए रविवार को 1440 सैंपल भेजे गए थे। इनमें सबसे ज्यादा सोलन जिला के 317, बिलासपुर के 70, चंबा के 79, हमीरपुर के 136, कुल्लू से 71, मंडी के 140, शिमला जिला के 66, सिरमौर के 114 और ऊना जिला के 168 सैंपल जांच शामिल थे। किन्नौर और लाहुल से रविवार को कोई भी सैंपल नहीं लिया गया था। इसके अलावा रविवार के बाकी पॉजिटिव शनिवार के शेष सैंपलों की जांच में मिले हैं।
हिमाचल में कुल सैंपल की बात करें तो अब तक 88 हजार 459 सैंपल कोरोना जांच को भेजे हैं। इनमें से 87,369 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना संक्रमण के 724 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 319 है। हिमाचल में अब तक नौ लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है। बात यदि जिला स्तर पर की जाए, तो बिलासपुर जिला में 47 पीडि़तों में से 15 उपचाराधीन है। चंबा जिला में 58 कोरोना संक्रमितों में से 11 पीडि़तों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हमीरपुर जिला में कोरोना के 265 मामले हैं। इनमें से 76 मरीज कोविड सेंटरों में हैं।
कांगड़ा जिला में कोरोना पॉजिटिव के सबसे ज्यादा 288 मामले हो चुके हैं। इनमें से 84 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है। इसके अलावा किन्नौर में भी 34 मामले पॉजिटिव हो गए हैं, इनमें से 31 पीडि़त उपचाराधीन हैं। कुल्लू जिला में सात कोरोना पीडि़तों में से दो उपाचाराधीन हैं। लाहुल के चार मामले हैं और सभी उपचाराधीन हैं। मंडी जिला में 35 मामले कोरोना संक्रमितों के हैं, इनमें से नौ पीडि़त अभी कोविड सेंटर में भर्ती हैं।
शिमला जिला में कुल 47 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 12 कोरोना पीडि़तों का उपचार चल रहा है। सिरमौर जिला में 40 मामले कोरोना पॉजिटिव के हो चुके हैं। इनमें से सात का इलाज चल रहा है। सोलन जिला में पीडि़तों का आंकड़ा 116 तक पहुंच गया हैं। इनमें से 38 का इलाज चल रहा है। ऊना जिला में 126 कोविड मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें 30 कोविड सेंटरों में उपचाराधीन हैं और बाकी ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
 

Ads