धर्मशाला पुलिस ग्राउंड में चला सफाई अभियान, युवाओं ने दिया स्वच्छता का संदेश

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

धर्मशाला। धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में स्नो वैली छतराड़ी वारियर, बेस्ट वारियर और स्पोर्ट्स विंग्स धर्मशाला की टीमों ने संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान प्रतिभागियों ने ग्राउंड परिसर और आसपास फैले कचरे व बेकार सामग्री को एकत्रित कर उसका उचित निपटान किया। इस पहल में अविनाश शर्मा, मनीष शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, सोनू भारद्वाज, जयंत, फारुख, साहिल, सतीश, राहुल, पंकज, साहिल, पुष्पराज सहित अन्य युवाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई है।

उस अभियान के आयोजक मनीष शर्मा ने बताया कि उनकी टीम समय-समय पर ऐसे सफाई अभियानों का आयोजन करती रहती है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर जनजागरूकता आवश्यक है और प्रत्येक नागरिक को अपने आस-पड़ोस की सफाई को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझनी चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि अगर हर व्यक्ति अपने स्तर पर सफाई में योगदान दे, तो समाज और घर दोनों को स्वच्छ रखा जा सकता है।