आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में शिथिल पड़ा दक्षिणी पश्चिमी मानसून कल यानि 24 अगस्त से सक्रिय हो जाएगा। जिससे सोमवार कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि 25 से 27 अगस्त तक प्रदेश में जमकर मेघ बरसेगें। मौसम विभाग ने सात जिलों ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान नदी नालों से दूर रहे।
पिछले 24 घंटों में माॅनसून कमजोर रहा। प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा हुई। काहू में सबसे अधिक 58 मिलीमीटर वर्षा हुई जबकि जटोन बैरेज में 42, बिलासपुर में 5 और जोगिंद्रनगर में एक मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। वहीं प्रदेश में बारिश व भूस्खलन के कारण अभी भी सैकड़ों सड़कें यातायात के लिए बंद हैं और 29 मकानों को नुकसान पहुंचा है।
इनमें से छह मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त को गए हैं। मंडी जिला में 13, कांगड़ा में सात, हमीरपुर और बिलासपुर में तीन-तीन, सोलन में दो और सिरमौर जिला में एक मकान को नुकसान हुआ है।
रविवार को राजधानी सहित प्रदेश में कुछ स्थानों पर सुबह धूप खिली रही और कुछ स्थानों पर बादल छाये रहे और हल्की बारिश भी हुई। लाहौल स्पीति के केलांग में सबसे कम तापमान रहा जबकि शिमला में 23.0, सुंदरनगर 31.9, भुंतर 33.5, किन्नौर के कल्पा में 25.7, कांगडा में 31.8 जबकि धर्मशाला में 27.8 डिग्री रहा। इसकी प्रकार नाहन में 28.8 डिग्री, सोलन में 30.0 डिग्री, बिलासपुर में 29.0 डिग्री, हमीरपुर में 28.7 डिग्री, चंबा में 30.7 डिग्री , डलहौजी में 20.2 डिग्री और लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा।