नई दिल्ली: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज दिल्ली दौरे पर है और इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मिले।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और विभिन्न विषयों पर गृहमंत्री से बातचीत की। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल से भी साझा की
आज नई दिल्ली प्रवास पर हूँ।
यहां केंद्रीय गृह मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी से भेंट की।
माननीय मंत्री जी से हमने हिमाचल के विभिन्न विकास विषयों पर चर्चा की तथा सहयोग की अपेक्षा भी व्यक्त की।
गृह मंत्री जी ने हिमाचल के विकास हेतु हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। pic.twitter.com/vS6qZzWQr1
— Jairam Thakur (मोदी का परिवार) (@jairamthakurbjp) March 11, 2022
मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर प्रदेश में पहले ही कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं और दिल्ली दौरे पर इस मुलाकात से शायद उन मुद्दों को और हवा मिल जाएगी। मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा तय होने से पहले प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकलें तेज हो गई थी अब देखना होगा कि इस मुलाकात का प्रदेश की राजनीति में क्या असर देखने को मिलता है।
दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की।
मुख्यमंत्री का यह दिल्ली दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब भाजपा ने 5 में से 4 राज्यों में सरकार बना ली है और उत्तर प्रदेश इतिहास रचते हुए लगातार दूसरी बार भाजपा सत्ताधारी पार्टी के रूप में उभरी है। अब ऐसे में मुख्यमंत्री का यह दिल्ली दौरा प्रदेश की राजनीति में क्या नए गुल खिलाता है देखना दिलचस्प होगा।