दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, गृह मंत्री अमित शाह व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात

0
5
CM jairam Thakur on delhi visit

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज दिल्ली दौरे पर है और इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मिले।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और विभिन्न विषयों पर गृहमंत्री से बातचीत की। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल से भी साझा की

मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर प्रदेश में पहले ही कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं और दिल्ली दौरे पर इस मुलाकात से शायद उन मुद्दों को और हवा मिल जाएगी। मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा तय होने से पहले प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकलें तेज हो गई थी अब देखना होगा कि इस मुलाकात का प्रदेश की राजनीति में क्या असर देखने को मिलता है।

दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की।
मुख्यमंत्री का यह दिल्ली दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब भाजपा ने 5 में से 4 राज्यों में सरकार बना ली है और उत्तर प्रदेश इतिहास रचते हुए लगातार दूसरी बार भाजपा सत्ताधारी पार्टी के रूप में उभरी है। अब ऐसे में मुख्यमंत्री का यह दिल्ली दौरा प्रदेश की राजनीति में क्या नए गुल खिलाता है देखना दिलचस्प होगा।