आदर्श हिमाचल ब्रयूरों
शिमला । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) मंडी इकाई द्वारा आज वल्लभ महाविद्यालय मंडी में एक संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में NSUI जिला अध्यक्ष अनित जसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में संगठनात्मक मजबूती, छात्रों की भागीदारी और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
बैठक के उपरांत NSUI प्रतिनिधिमंडल ने महाविद्यालय प्रशासन को एक मांग पत्र सौंपा जिसमें महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गई। ज्ञापन में निम्नलिखित मुख्य समस्याएं उठाई गईं । जिनमें शौचालयों की स्थिति में सुधार, विशेषकर छात्राओं के लिए बेड डिस्पोज़ेबल मशीन की व्यवस्था , कॉलेज कैंपस में कूड़ेदानों की समुचित उपलब्धता , विभिन्न विभागों में बिजली की अनियमित आपूर्ति जिससे कक्षाएं प्रभावित हो रही हैं , छात्रों के लिए पार्किंग सुविधा , गर्ल्स कॉमन रूम की उचित व्यवस्था , पेयजल टंकियों की सफाई और ढक्कन लगाना , छात्रावासों में भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने की मांग प्रमुख है ।
इस अवसर पर NSUI जिला अध्यक्ष अनित जसवाल ने महाविद्यालय परिसर और शौचालयों का औचक निरीक्षण भी किया और मौके पर व्याप्त अव्यवस्थाओं पर गहरी नाराजगी जताई।
अनित जसवाल ने कहा कि “छात्रों को बुनियादी सुविधाएं देना महाविद्यालय प्रशासन की जिम्मेदारी है। शौचालयों की दुर्दशा, बिजली की अनियमित आपूर्ति और साफ-सफाई की कमी से विद्यार्थियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। NSUI छात्र हितों की लड़ाई हर स्तर पर मजबूती से लड़ता रहा है और यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने कॉलेज प्रशासन से सभी समस्याओं का तत्काल समाधान करने की मांग की और आशा जताई कि प्रशासन छात्रहित में सकारात्मक और त्वरित कार्रवाई करेगा।
NSUI मंडी ने स्पष्ट किया कि संगठन भविष्य में भी इसी तरह छात्रों की आवाज़ बनकर कार्य करता रहेगा। इस अवसर पर नामित , कर्ण सिंह , शिवम , अभिषेक , विवेक व अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।